नमस्कार दोस्तों... आज हम बात करेंगें कुछ ऐसे सुविचारों के बारे में जिन्हें पढ़ने के बाद हो सकता है कि आपके सोचने और समझने का तरीका ही बदल जाये।
- जिन लोगों में आत्मविश्वास की कमी होती हैं वही दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। इसलिये आप अपने आप को कभी कम मत समझना।
- आप कितनी बार हारे इसके बारे में कभी मत सोचो क्योंकि आपको जीतना सिर्फ एक बार ही है।
- जीना हैं, तो उस दीपक की तरह जियो जो बादशाह के महल में भी उतनी ही रोशनी देता हैं जितनी किसी गरीब की झोपड़ी में।
- हुनर तो सब में होता हैं फर्क बस इतना होता हैं किसी का छिप जाता हैं तो किसी का छप जाता हैं।
- आपको शायद इस बात पर कभी यकीन ना हो लेकिन है एक कठोर सच की हर मित्रता के पीछे कोई न कोई स्वार्थ छिपा होता हैं ऐसी कोई भी मित्रता नही जिसके पीछे स्वार्थ न छिपा हो।
- दुनिया में सिर्फ माँ-बाप ही ऐसे हैं जो बिना किसी स्वार्थ के प्यार करते हैं।
- इस दुनिया मे कोई किसी का हमदर्द नहीं होता, लाश को शमशान में रखकर अपने लोग ही पुछ्ते हैं और कितना वक़्त लगेगा।
- अपनी उम्र और पैसे पर कभी घमंड़ मत करना क्यों कि जो चीजें गिनी जा सके वो यक़िनन खत्म हो जाती हैं।
- जब लोग अनपढ़ थे तो परिवार एक हुआ करते थे, मैने टूटे परिवारों में अक्सर पढ़े-लिखे लोग देखे हैं।
- मन में जो हैं साफ-साफ कह देना चाहिए क्यों कि सच बोलने से फैसलें होते हैं और झूठ बोलने से फासलें।
You May Also Like
Post a Comment