कुछ ऐसे सुविचार जिन्हें पढ़ने के बाद हो सकता कि आपके सोचने समझने का तरीका ही बदल जाये

नमस्कार दोस्तों... आज हम बात करेंगें कुछ ऐसे सुविचारों के बारे में जिन्हें पढ़ने के बाद हो सकता है कि आपके सोचने और समझने का तरीका ही बदल जाये।

  • जिन लोगों में आत्मविश्वास की कमी होती हैं वही दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। इसलिये आप अपने आप को कभी कम मत समझना।
  • आप कितनी बार हारे इसके बारे में कभी मत सोचो क्योंकि आपको जीतना सिर्फ एक बार ही है।
  • जीना हैं, तो उस दीपक की तरह जियो जो बादशाह के महल में भी उतनी ही रोशनी देता हैं जितनी किसी गरीब की झोपड़ी में।
  • हुनर तो सब में होता हैं फर्क बस इतना होता हैं किसी का छिप जाता हैं तो किसी का छप जाता हैं।
  • आपको शायद इस बात पर कभी यकीन ना हो लेकिन है एक कठोर सच की हर मित्रता के पीछे कोई न कोई स्वार्थ छिपा होता हैं ऐसी कोई भी मित्रता नही जिसके पीछे स्वार्थ न छिपा हो।
  • दुनिया में सिर्फ माँ-बाप ही ऐसे हैं जो बिना किसी स्वार्थ के प्यार करते हैं।
  • इस दुनिया मे कोई किसी का हमदर्द नहीं होता, लाश को शमशान में रखकर अपने लोग ही पुछ्ते हैं और कितना वक़्त लगेगा।
  • अपनी उम्र और पैसे पर कभी घमंड़ मत करना क्यों कि जो चीजें गिनी जा सके वो यक़िनन खत्म हो जाती हैं।
  • जब लोग अनपढ़ थे तो परिवार एक हुआ करते थे, मैने टूटे परिवारों में अक्सर पढ़े-लिखे लोग देखे हैं।
  • मन में जो हैं साफ-साफ कह देना चाहिए क्यों कि सच बोलने से फैसलें होते हैं और झूठ बोलने से फासलें।




Post a Comment

 
Top