फेसबुक का कमाल!


क्लास के दौरान एक लड़के ने अपना फेसबुक एकाउंट खोला और लिखा कि :-
" मैं क्लास में फेसबुक यूज कर रहा हू।"

फौरन प्रोफ़ेसर ने कमेंट किया :-
"क्लास से निकल जाओ"


प्रिंसिपल ने प्रोफ़ेसर के कमेंट को " लाईक " किया।

दोस्त ने कमेंट किया  :-
"ओए कैफे आजा"

माँ ने कमेंट किया :-
" नालायक कही का,
क्लास नहीं अटेंड करनी तो
सब्जी ले कर घर आ"

पापा ने फौरन कमेंट किया :-
" देख लो अपने बेटे की हरकतें"


उसी वक्त गर्लफ्रेंड का कमेंट किया :- "धोखेबाज तूने तो कहा था कि "

'हॉस्पिटल में हूँ दादी आखरी स्टेज पर है 'इसलिए मिलने नहीं आ सकता।"

और आखिर में खतरनाक कमेंट :-

उसी वक्त दादी ने  कमेंट किया :-
" तेरे मुँह में कीड़े पड़े नालायक"
" मैं अभी जिन्दा हू!"

You may also like

04 Mar 2017

Post a Comment

Emoticon
:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top