Friends enjoy teacher jokes.

1) टीचर- सूर्य के पास
कौन सा ग्रह है?
हरियाणवी स्टूडेंट- एक
मिनिट बता रिया हूँ।
टीचर- जल्दी बताओ।
हरियाणवी स्टूडेंट- बता
रिया हूँ, मर क्यू री है?
टीचर- शाबाश बैठ जाओ।






2) टीचर: एक बात बताओ, तुम पढाई में ध्यान क्यों नहीं देते?

एक छात्र: क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है।
1st डर से
2nd शौख़ से
और,
फालतू के शौख हम रखते नहीं और
डरते तो किसी के बाप से नहीं।

3) टीचर : राजू तुम किस लिए कॉलेज आते हो?
छात्र : विद्या के लिए सर!
टीचर: तो आज तुम सो क्यों रहे हो?
छात्र: आज विद्या नहीं आई है सर।

4) टीचर : 1औरत 1 घंटे मे 50 रोटी बनाती है तो 3 औरते 1 घंटे मे कितनी रोटी बनायेगी ?

बच्चा : एक भी नही, क्योंकि अकेली है इसलिए काम कर रही है...

तीनो मिलकर सिर्फ पंचायत करेंगी।



13 Mar 2017

Post a Comment

Emoticon
:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top