1) चिंकी और पिंकी आपस में बात कर रही थी तभी चिंकी को बॉयफ्रेंड का फ़ोन आया :-
बॉयफ्रेंड - चलो डिअर चौपाटी पर जूस पीकर आते है !
चिंकी - नहीं जानु , बिजी हु, तुम हो आओ ।
पिंकी - क्यों भाव खा रही है, कितना प्यार करता है तुझे 
चिंकी - अरे प्यार व्यार कुछ नहीं।
साला डॉयबिटीज का मरीज ।
परसो ही मुझे चौपाटी पर ले गया था।
दो गिलास करेले का जूस मंगवाया 
खुद पीकर 
कमीने ने बिल भी मुझसे भरवाया।


2) गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर
पर भूल आई, मुझे 1000
रुपये की जरूरत है।
बॉयफ्रेंड- कर दी न छोटी
बात, पगली यह ले 10 रुपये।
अभी रिक्शा करके घर जा
और पर्स ले आ।

13 Mar 2017

Post a Comment

  1. Thanks.. For comment I'll I'll keep on working on this site..

    ReplyDelete

Emoticon
:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top