अब रजनीकांत, संता बंता, बापू, सब बंद करो…
नया कॉमेडी किंग केजरीवाल आ गया है, उसे मौका दो



1. केजरीवाल जी वजन बताने वाली मशीन पर
बिना कपड़ो के खड़े होते हैं ताकि वजन सही आ सके

 2. केजरीवाल ने आज तक कोई भी एल आई सी पॉलिसी नहीं ली है,
उनका कहना है की “होनेस्टी इज दि बेस्ट पॉलिसी

3. एक बार मैगी मे मसाला नहीं निकलने पर
केजरीवाल ने नेस्टेल   पर धोखाधड़ी का केस कर दिया था!!

 4. केजरीवाल अंडरवियर नही पहनते,
क्योंकि अंडरवियरों पे वीआईपी लिखा होता है।

5. केजरीवाल वो ईमानदार व्यक्ति है,
जिन्होंने अपनी शादी में लाखो का दहेज़ लेने के बाद…
अपने ससुर जी को चंदे की पक्की रसीद काट के दी…।

6. स्कूल मे अपने पिता का नाम पूछे जाने पर
केजरीवाल डी एन ए टेस्ट कराने चले गए थे…

7. केजरीवाल जी इतने इमानदार हैं की होटल मे
खाना खाने के बाद वो सौफ और मिश्री का भी पेमेंट करते हैं…

8. एक बार केजरीवाल ने हलवाई पर इसलिए केस कर दिया था
कि गुलाब जामुन में ना तो गुलाब था और न ही जामुन…

9. एक बार कौवे ने झूठ बोला तो केजरीवाल जी ने उसे काट लिया।

10. गोलगप्पे खाने के बाद एक्स्ट्रा पापड़ी लेने का भी पैसा केजरीवाल देते हैं…

11. केजरीवाल जी इतने ईमानदार हैं कि जब भी कहीं बम पाते हैं,
तो आतंकियों को लौटा देते हैं…

12. सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल की ईमानदारी से इतना प्रभावित है की
अब गीता की जगह केजरीवाल जी की कसम खा कर बयान देना पड़ेगा।

26 May 2017

Post a Comment

Emoticon
:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top