YouTube पर डाटा तेजी से खत्म होने की सबसे बड़ी वजह उसकी वीडियो होती है। अगर मोबाइल डिस्प्ले पर इस वीडियो को ही प्ले ना होने दिया जाए तो कैसा होगा।आईए जानते है इस खास ट्रिक के बारे में।



क्रोम एक्सटेंशन करेगा मदद :-

गूगल क्रोम पर एक ऐसा एक्सटेंशन है जो ऐसे परिस्थिति में यूजर के लिए काफी मददगार है इसके लिए यूजर को सबसे पहले क्रोम पर मौजूद "ऑडियो ओनली फॉर YouTube"नाम के एक्सटेंशन को अपने ब्राउज़र में शामिल करना होगा।YouTube के किसी भी वीडियो को ब्लैक स्क्रीन में तब्दील करने में माहिर है।


कैसे करें इस्तेमाल :-

 ऑडियो ओनली फॉर यू ट्यूब को डाउनलोड करने के लिए दाईं तरफ ऊपर नजर आ रहे तीन बिंदु (मेन्यु)पर क्लिक करना होगा। इसके बाद "मोरे टूल" पर जाकर 'एक्सटेंशन' पर क्लिक करना होगा। अब नीचे की तरफ स्क्रॉल करने के बाद 'गेट मोर एक्सटेंशन' पर जाना होगा।

 इसके बाद जो पेज खुलेगा उसमें बाएं तरफ ऊपर नजर आ रहे हैं सर्च बार में ऑडियो ओनली फॉर YouTube टाइप करें। इसके बाद एटर बटन को दबाएं। अब अब 'ऐड टू क्रोम' पर क्लिक करें और YouTube ऑडियो टुटोरिअल का आनंद उठाएं।

Post a Comment

 
Top