क्या आप जानते है कि कैमरा का मेगा पिक्सेल क्या है ।कई लोग जब फ़ोन खरीद ते वक्त कितना मेगापिक्सेल है, कैमरा कैसे है पूछते है जबकि उन्हें पता ही नही होता कि मेगापिक्सेल क्या है ।तो आइए पता लगाते है कि मेगापिक्सेल क्या है ।
आप को तो पता ही होगा कि जितना मेगापिक्सेल उतना अच्छा कैमरा ।असल मे 1मेगापिक्सेल का मतलब 10000 पिक्सेल उसी तरह 2,5,8,13,18,20 का 50000,80000 ऐसे बढ़ते जाता है आप के कैमरा उतना छोटे डॉट्स में आप का फोटो क्लिक करेगा ।ऐसे में आप का कैमरा अगर कम मेगापिक्सेल है तो कम डॉट्स में पिक्चर कैप्चर करेगा जो कि उतना डिटेल्स में नही होता है और जिनकी जादा मेगापिक्सेल का होता है उनका जादा डॉट्स में कैप्चर होता है और डितत्ले में होता है जिसकी बजह से फ़ोटो जूम करने पर भी पिक्चर क्लियर ओर डितत्ले में होता है।
Post a Comment