बहू रोए जा रही थी।

सास ने पुचकारते हुए पूछा- क्यों बेटी,रो क्यों रही है..?

बहू: क्या मैं चुड़ैल जैसी दिखती हूं..?

सास: नहीं, बिल्कुल नहीं।

बहू: क्या मेरी आंखें मेंढ़की की तरह हैं..?

सास: नहीं तो।

बहू: क्या मेरी नाक पकोड़े जैसी है..?

सास: नहीं..!

बहू: क्या मैं भैंस जैसी मोटी और काली हूं..?

सास: नहीं बेटी, यह सब किसने कहा तुमसे..?

बहू: फिर सारे मोहल्ले के लोग क्यों कहते फिरते हैं कि तू तो अपनी सास जैसी दिखती है.?


04 May 2017

Post a Comment

Emoticon
:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top